Why BJP Leader Kavinder Gupta says Mehbooba Mufti Should be Arrested ? Bharatiya Janata Party (BJP) leader and former deputy CM Kavinder Gupta on Wednesday said madrasas should be banned in Jammu and Kashmir and former Chief Minister Mehbooba Mufti should be arrested if she supports Jamaat-e-Islami (JeI).
बीजेपी नेता कवींद्र गुप्ता ने क्यों बोला , महबूबा मुफ्ती को गिरफ्तार कर लो | जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता कवींद्र गुप्ता ने कट्टरपंथी अलगाववादी संगठन जमात-ए-इस्लामी पर प्रतिबंध लगाने का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश और अफगानिस्तान समेत कई अन्य मुस्लिम देशों में मदरसों पर बैन लगा हुआ है क्योंकि वहां पर गैरकानूनी गतिविधियां देखने को मिली हैं। गुप्ता ने कहा कि अगर कश्मीर के मदरसों में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है तो यहां पर भी प्रतिबंध लगा देना चाहिए।
#BJP #MehboobaMufti #KavinderGupta #MehboobaMuftiArrest #JamaatEIslami